Multibagger Stocks 2021 : पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश के युवा वर्ग के लोगों ने शेयर बाजार में काफी दिलचस्पी दिखाई है. युवाओं का Stock Market में दिलचस्पी दिखाई देने का मुख्य कारण यह भी है हमारे देश में जब से कोविड-19 आया है. तब से लेकर अब तक काफी लोगों की नौकरी चली गई है ऐसे में उनके पास कोई आमदनी का स्रोत ना होने के कारण वह लोग शेयर बाजार में पैसे निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं.
Page Contents
Multibagger Stocks 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत में कोविड-19 की पहली लहर के आने के बाद शेयर बाजार में बड़ी संख्या में Multibagger stock 2021 सामने आए हैं. लेकिन साल 2021 में एक ऐसा भी Stock सामने आया है जिसने अपने इंतजार कर रहे निवेशकों को पिछले 10 साल में 10,400 + फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों ने इसमें लंबा इंतजार किया है उनको इस Stock से बहुत ही अच्छा Return मिला है.
जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कंपनी ने 10 साल में निवेशकों के पैसे को 1 लाख से 1 करोड़ में तब्दील कर दिया है. जिस कंपनी ने अपने निवेशकों को इतना अच्छा मुनाफा दिया है उस कंपनी का नाम – Deepak Nitrite Limited है. इसके एक शेयर की कीमत 6 अगस्त 2021 को 2119.95 रुपये है और इस तारीख तक कंपनी को Total Market Cap 28,752 करोड़ रुपए है.
Deepak Nitrite Limited Share Holding Pattern
आइए अब आपको इस कंपनी के Share Holding Pattern के बारे में बता देते हैं. जून 2021 तक इस कंपनी में Promoters की हिस्सेदारी 45.72 फीसदी थी, Retail Investors की हिस्सेदारी 32.7 फ़ीसदी है, Foreign Institutions की हिस्सेदारी 11.43 फ़ीसदी है और Mutual Funds कि हिस्सेदारी 8.29 फीसदी है.
Deepak Nitrite Limited History Price
वैसे तो Deepak Nitrite एक रासायनिक निर्माण कंपनी है जिसके 1 शेयर का दाम आज से 10 साल पहले यानी 8 August 2011 को 18.50 रुपए पर था. जो अगले 10 सालों में बढ़कर यानी 8 अगस्त 2021 को 1945 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया और इसी के साथ इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 10 साल में 10,000 फ़ीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Deepak Nitrite Limited Similar Stock
आइए अब आप लोगों को दीपक नाइट्राइट के similar Stock के बारे में जानकारी प्रदान कर देते हैं तो आप लोग नीचे देख पाएंगे एक-एक करके Deepak Nitrite के similar stock के बारे में.
- Berger Paints
- Kansal Narolac Paints
- Supreme Industries
- Tata Chemical
- Solar Industrues India
- Castrol India
- Finolex Industries
- Rain Industries
- Privi Speciality Chemicals
- Kama Holdings
Conclusion :